बहराइच, नवम्बर 9 -- रुपईडीहा(बहराइच)। भारत व नेपाल देश के कारोबारियों, पर्यटकों के लिए यह राहत भरी खबर है। जल्द की नेपालगंज एयरपोर्ट से दिल्ली, लखनऊ व वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। लम्बे समय से लोगों को इसका इंतजार था। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने नेपालगंज एयरपोर्ट पर कहा कि भारत के कई बड़े शहरों के लिए हवाई यात्रा शीघ्र ही शुरू होगी। काठमांडू से नेपालगंज एयरपोर्ट पहुंचे अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा के लिए निर्धारित समय से दो माह पूर्व ही सुविधा युक्त नए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टर्मिनल भवन का निर्माण हो चुका है। महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नए टर्मिनल भवन निर्माण का निरीक्षण करने आया हूं। अब शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा की प्रक्रिया शु...