बहराइच, अक्टूबर 5 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमुनहां कलां के श्रीनगर तिराहा निवासी एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला है। मृतका के मायके वालों ने पति समेत पांच ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजे की है। मृतका पुष्पा देवी की शादी करीब छह माह पहले ही रामबाबू मौर्य पुत्र जयप्रकाश मौर्य निवासी जमुनहां कलां, श्रीनगर तिराहा से हुई थी। मृतका की मां, ममता देवी पत्नी राम सुमिरन निवासी पकड़िया गुरचाही, थाना पयागपुर, बहराइच ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें उनके दामाद रामबाबू मौर्य ने फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गई है। मां...