गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। हर साल की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर से बड़ी संख्या में लोग बहराइच स्थित सैय्यद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले वाले मियां मेले में बरात लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे। कुछ श्रद्धालु जिन्होंने मन्नतें मांगी थीं, वे थाली चढ़ाने की तैयारी में थे। लेकिन इस बार प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण 15 मई से लगने वाला यह एक माह का मेला रद्द कर दिया गया है। मेले में पूर्वांचल और उत्तर भारत के कई जिलों से श्रद्धालु डीजे, बस और निजी वाहनों से बरात लेकर पहुंचते हैं। गोरखपुर से भी यह परंपरा वर्षों से चलती आ रही है। लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों को देखते हुए एसपी बहराइच ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि मेले की कोई अनुमति नहीं दी गई है और किसी भी प्रकार का आयोजन प्रतिबंधित है। गोर...