बहराइच, दिसम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के नाजिरपुरा मोहल्ले में गुरूवार को पति पत्नी में विवाद हुआ। युवक नशे का आदी है । पत्नी मायके में थी वह ससुराल पहुंचा और पत्नी से धन मांगा। न मिलने पर दम्पति वहां से इमामगंज को चले। रास्ते में दोनों ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दरगाह थाने के इमामगंज निवासी भूरे (40) पुत्र बब्बन नशे का आदी था। उसे तलब लगी और पैसा नहीं था। पत्नी रोशनी मायके गई थी। भूरे ने वहां पहुंच उससे धन मांगा। धन न मिलने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों साथ ही इमामगंज को चल दिए इसी दौरान रास्ते में दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। लोगों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी । जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनो को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है ।भूरे की हालत गंभीर ब...