बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच। भारत तिब्बत समन्वय संघ की महामंत्री डॉ रूकमेश चौहान आगामी 21 सितंबर को बाहर आएंगी। वे पांच दिनों तक भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद आईसीएचआर की शोध परियोजना के अंतर्गत जिले की नेपाल से लगे तराई में बसी थारू जनजाति की संस्कृति पर अध्ययन करेंगी। मेजर डॉ एसपी सिंह से से भी वे इस विषय पर संवाद करेंगी। जिले के विभिन्न थारू ग्रामों का भ्रमण करेंगी। वे किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय (स्वायत्तशासी संस्था) के थारू छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात करेंगी।उनके सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज के प्रभारी डॉ सत्यभूषण सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय इतिहास के प्रोत्साहन के लिए अनेक प्रयास किया जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...