बहराइच, अक्टूबर 18 -- फखरपुर, संवाददाता। माधौपुर गांव कोटेदार के फखरपुर थाने के बगल में सूने पड़े घर में चोरों ने घुस कर नगदी व जेवर सहित लगभग 15 लाख रुपये की सम्पत्ति गायब कर दी। इसकी भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ कैसरगंज राजू खोखर, एसएचओ ब्रह्म गोंड ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की। एफआईआर दर्ज की गई हैं। फखरपुर थाने के माधोपुर गांव के कोटेदार अंकित गुप्ता का एक मकान फखरपुर थाने के बगल में है। जो घासीपुर में बना है। कोटेदार परिवार के साथ इसी घर में रह रहे थे। शुक्रवार शाम को परिवार के एक बच्चे के जन्मदिन पार्टी के लिए सभी गए थे। शुक्रवार रात लगभग नौ से दस बजे के बीच चोरों ने दूसरी मंजिल की ओर छत से रोशनदान तोड़कर अंदर घुस आए। ताला तोड़कर कमरे में घुस गए। अलमारी में रखा सोने के छह अदद जेवर बजन 90 ग्राम, चांदी के दो अदद जेव...