बहराइच, अक्टूबर 18 -- बहराइच, संवाददाता। त्योहार को लेकर बाजार में बहुत भीड़ हो रही है। शनिवार को पूरे दिन पूरा शहर जाम के झाम से जूझता रहा। सभी सड़कें वाहनों तथा लोगों से ठसाठस रहीं। भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। जिसको जिधर रास्ता मिला वह उधर से निकलता नजर आया। मेन बाजार की गलियों में सबसे बड़ी दुश्वारी रही। वाहन चालक घंटों फंसे रहे। शहर के चौक बाजार घंटाघर, पीपल तिराहा, रोडवेज रोड पर शनिवार को दिन भर जाम की स्थिति रही। लोगों को पैदल निकलने में भी दुश्वारी हुई। पानी टंकी से डीएम चौराहा होते हुए केडीसी रोड व कचहरी रोड पर लोग जाम से जूझते रहे। अस्पताल चौराहा से डिगिहा तिराहा होते हुए छावनी तक लोगों को नाकों चने चबाने पड़े। लोगों ने जहां जगह मिली वहीं पर वाहन खड़े किए, जिससे सड़क संकरी हो गईं। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस का ...