बहराइच, अक्टूबर 13 -- बिछिया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशांगाड़ा रेंज के जंगल से सटे रामपुरवा गांव निवासी संदीप के घर में 2 बकरी बंधी थी। रविवार रात में किसी समय तेन्दुए नें दोनों बकरियों का शिकार कर लिया। शोर होने पर घर वालों की नींद खुली तों देखा तेन्दुए को बकरी खींच कर ले जा रहा है। शोर मचाने पर एक बकरी खींच ले गया। एक को छोड़ दिया। इसकी तत्काल सूचना वन विभाग को दी गई। फारेस्ट गार्ड कौशल किशोर नें मौके पर पहुंच कर जांच कर पीड़ित काभप्रार्थना पत्र ले कर रेंज कार्यालय भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...