बहराइच, दिसम्बर 15 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के टिकोरा मोड़ के पास रविवार देर रात पैदल अधेड़ को सड़क क्रास करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन रौंदता चला गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान होने पर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अधेड़ लखनऊ से आया था। सीतापुर जिले के थानगांव थाने रेंडा कोडर गांव निवासी ओम प्रकाश (34) पुत्र माधव राम का लगभग दो दशक से भूमि विवाद चल रहा है। इसी की पैरवी को वह लखनऊ अधिवक्ता से मिलने गए थे। लखनऊ से वह रोडवेज बस से टिकोरा मोड़ पर उतरे। ताकि सीतापुर जाने वाली बस पर बैठ सके। वह टिकोरा मोड़ पर सड़क क्रास कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन उन्हे रौंदता हुआ चला गया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही ...