बहराइच, नवम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के बैरिया चौराहे के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार कार आगे जा रही रोडवेज बस के पीछे जा घुसी। जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए। बैलून खुलने के बावजूद चार सवार घायल हो गए। सीओ सिटी पहुंप सिंह, कोतवाल दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। यह लोग गोंडा से आ रहे थे। नानपारा कोतवाली के कस्बे स्थित राकेश टाकिज निकट निवासी मोहम्मद असलम (35) पुत्र अब्दुल मजीद, मोहम्मद अफजल (27) पुत्र शाहिद हैदर, फैसल (35) पुत्र मोहम्मद शाहिल, मोहम्मद सगीर (40) बलरामपुर जिले के पचपेड़वा शादी समारोह मे गए थे। रविवार रात एक मेहमान को गोंडा छोड़ शहर आ रहे थे।रविवार रात लगभग 11:30 बजे जैसे ही यह देहात कोतवाली के गोंडा बहराइच हाईवे के बैरिया समय चौराहे के पहले ब्रेकर पहुंचे। तेज रफ्तार कार एक हाथ ऊपर उछल दूसरे ब्रेक...