सीतापुर, मार्च 24 -- देवकलिया, संवाददाता। खंड पहला अंतर्गत ग्राम खफा के पास खेतों में दिखे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगा ही दिया गया है। थाना सदरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रसूलपुर तराई में बुधवार दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा था जिसकी सूचना उन्होंने बन विभाग महमूदाबाद को दी थी। सूचना पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों को जागरूकता करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। बीती रात तेंदुआ खफा ग्राम में कमलेश मौर्य के घर के पास सियार का शिकार कर लेते जाते हुए देखा गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तेंदुआ मिलने की सूचना के बाद वनकर्मी कांबिंग कर रहे हैं। फिलहाल वन दरोगा अरविंद कुमार, रमेश यादव आदि ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...