बहराइच, सितम्बर 22 -- मिहींपुरवा। तेंदुआ ने छुट्टा घूम रहे बछड़े को अपना निवाला बना लिया। बछड़े का अवशेष जंगल किनारे रघुनंदन के खेत के पास मिला है। तेंदुए की दस्तक से गांव वालों में दहशत का माहौल है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत गांवों में तेंदुए का आतंक से ग्रामीणों में दहशत है। बीते एक माह के भीतर तेंदुए ने इलाके के दो छुट्टा बछड़ों को अपना शिकार बनाया है। रेंज के बनघुसरी बीट अंतर्गत महेशपुर,बेलहन,लोधपुरवा,चमारनपुरवा,नौसरगुमटिहा,गिरंट सहित जंगल किनारे बसे आधा दर्जन गांवों के आसपास रात को अपने शिकार के लिए चहलकदमी कर रहा है। ग्रामीण भूपेंद्र,अमन, राजकुमार, अमरनाथ, आदि ने बताया कि आए दिन तेंदुआ अपने भोजन की तलाश में गांव के आसपास रात के समय अक्सर दिखाई देता है। ग्राम प्रधान बच्चा सिंह ने वन क्षेत्र अधिकारी से तेंदुए...