बहराइच, जनवरी 1 -- रुपईडीहा। पड़ोसी नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 4 गणेशपुर के पास बांके एसपी कार्यालय व मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो नेपालगंज के जवानों ने तीन राउंड हवाई फायर कर भारतीय स्मैक तस्कर युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया भारतीय युवक इलियास अहमद पुलिस दल को देखकर भागने लगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो नेपालगंज के नवीन शाही ठकुरी के नेतृत्व में दल ने इलियास अहमद को गिरफ्तार किया है। डीएसपी पातली ने यह भी बताया कि 35 वर्षीय इलियास अहमद भारतीय नागरिक है। इसके बारे में सूचना मिल रही थी कि यह स्मैक का बड़ा तस्कर है। यह बांके, बर्दिया व सुर्खेत सहित नेपाल के पर्वतीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक की बिक्री करता है। जब इसे गिरफ्तार कर इसकी तलाश...