बहराइच, सितम्बर 1 -- रुपईडीहा। 10 माह बीत जाने के बाद भी रुपईडीहा की स्ट्रीट लाइट नहीं जल सकी है। एनएच 927 पर खम्भे गड़ गए हैं। ट्रांसफार्मर आ चुके। अब विभाग कर्मियों ने बजाजा मार्केट के मोड़ से खम्भे गाड़ कर मकानों व दुकानों के ऊपर मोटी बिजली की लाइन खींच दी है। जो भारी खतरे का सबब बन गयी है। मोटी पाइप की लाइन भूमिगत होकर नगर पंचायत कार्यालय तक पहुंचेगी। वहां इसे ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाएगा। यह कार्य भी अभीतक अधूरा पड़ा है। केबिल का मोटा बंडल चौराहे पर रखा है। रुपईडीहा नगर वासियों ने मांग की है कि रिहायशी मकानों व दुकानों के ऊपर से 11 हजार की लाइन का मोटा पाइप भूमिगत होकर ही बिछाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...