बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। एक गांव में झांड़ फूंक के बाद तांत्रिक का प्रसाद किशोरी को खिलाए जाने पर उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोतीपुर थाने के महेशपुर के मजरे लुहारन पुरवा में बुधवार रात लुहारन गांव के ही एक व्यक्ति के यहां तंत्र-मंत्र साधना के लिये अनुष्ठान कराया। पूजा-पाठ के बाद प्रसाद पड़ोस की मैना (16) पुत्री रामनिवास को खिला दिया। प्रसाद खाते ही किशोरी के शरीर में अनियमित गतिविधि शुरू हो गई और वो चीखने-चिल्लाने लगी। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। रविवार की सुबह किशोरी की मौत हो गई। मृतका के परिजनों की सूचना दी। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कनौजिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...