बहराइच, दिसम्बर 4 -- कैसरगंज। अधिवक्ता संघ कैसरगंज की बैठक गुरुवार को बार भवन में आयोजित हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष गंगाधर मिश्र तथा संचालन महामंत्री अजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने किया। बैठक में तहसीलदार कैसरगंज की शासनादेश विरोधी कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति जताई गई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि दाखिल-खारिज प्रकरणों में शासन एवं विधिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा और न्यायालयीय कार्य बाधित हो रहे हैं। संघ ने सर्वसम्मति से 5 व 8 दिसंबर को कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। साथ ही चेतावनी दी कि शासनादेशों का पालन न होने पर आगे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...