बहराइच, सितम्बर 28 -- मिहींपुरवा। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस और पुलिस की संयुक्त टीम में 10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए इसमें की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी की पहचान नेपाल राष्ट्र के अजय दरी पुत्र विष्णु बहादुर दरी, सीतापुर नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई है। मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला ने बताया कि मोतीपुर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम शनिवार की रात गश्त कर रही थी ।इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति साइकिल से बलई गांव बाजार से नेपाल राष्ट्र की ओर जाते दिखाई पड़ा। टीम ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर पिलर संख्या 663/01 के पास रोककर तलाशी ली तो 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...