बहराइच, नवम्बर 7 -- तेजवापुर, संवाददाता। बहराइच - लखनऊ हाईवे के यूनिमैक्स के पास गुरूवार रात अचानक डीसीएम चालक ने ब्रेक लिया। जिसके पीछे आ रही तेज रफ्तार कार, डीसीएम में पीछे से जा भिड़ी। कार सवार एक युवक घायल हो गया। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टिकोरा मोड़ चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बलरामपुर जिले के ललिया थाने के मथुरा निवासी जहीरूददीन पुत्र मुस्तकीम खान जो अपनी कार से लखनऊ से बहराइच की तरफ आते समय गुरुवार रात डीसीएम के पीछे जा भिड़ी । कार के बगल में बैठे एक व्यक्ति को हल्की चोटे आ गई। जो एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए परिजन के साथ गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...