बहराइच, नवम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने पारले चीनी मिल, परसेण्डी के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2025-2026 का शुभारम्भ किया। मिल गेट पर पहुंची प्रथम बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर गुड़ खिलाया गया। तथा बैल गाड़ी के साथ गन्ना लेकर आये गन्ना कृषकों को माला पहनाकर स्वागत किया। डीएम व एसपी ने गन्ना किसानों और मिल प्रबन्धन को सफल पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं भी दी। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि पारले चीनी मिल की स्थापना से क्षेत्रीय कृषकों विशेषकर गन्ना कृषकों की आर्थिक उन्नति होने से इस क्षेत्र का विकास हुआ है। कृषकों से अपील की कि फसल अवशेषों व पराली को खेत में न जलाये बल्कि उसका वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करें ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे। चीनी मिले के महाप्रबन्धक अनिल सखूजा ने बत...