बहराइच, अक्टूबर 11 -- रुपईडीहा। ड्रग इंस्पेक्टर बहराइच विनय कृष्णा व नायब तहसीलदार हर्षित पांडेय ने रुपईडीहा के न्यू बालाजी मेडिकल स्टोर पर शनिवार की दोपहर छापा मारकर सील कर दिया। डीआई ने बताया कि कई दवाओं का क्रय विक्रय रिकार्ड नही मिला। एक दवा का सैम्पल लिया गया है। डीआई के रुपईडीहा आने की खबर लगभग दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स को पूर्व में ही मिल गयी थी। इसलिए इनके शटर गिर गए। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने भी इसी मेडिकल स्टोर सहित एक अन्य मेडिकल स्टोर पर चेकिंग की थी। रुपईडीहा चकियारोड, राम जानकी नगर वार्ड, केवलपुर मोड़, छोटी नहर व रंजीतबोझा आदि क्षेत्रों में भी मेडिकल स्टोर संचालित है। जहां सिर्फ नशे की दवाएं ही बिक रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...