बहराइच, जनवरी 28 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जालिम नगर पुलिस चौकी के निकट जालिम नगर पुल पर बुधवार की दोपहर बारिश के दौरान एक डीसीएम और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद पुल के दोनों छोर पर लम्बा जाम लग गया। राहगीर और वाहन चालक दो घंटे तक जाम में फंसे रहे। घटना की सूचना पर मोतीपुर थाना और लखीमपुर के ईसानगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर धीरे-धीरे यातायात बहाल कराया। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने घटना की पुष्टि की और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुल पर लगे जाम को खुलवाया जा रहा है। उधर बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पुल पर हुई फिसलन से हादसा हुआ है। दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दौर...