बहराइच, दिसम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। रामगांव थाने के बहराइच रूपईडीहा हाईवे के सोहरवा राजा मिल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने गुरुवार दोपहर में आगे जा रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसके चलते मटेरा थाने के मलूहा भकुरहा निवासी रमेश (40) पुत्र मोतीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बाइक से सब्जी मंडी जा रहा था। हादसे में युवक की मौत की जैसे ही परिजनों को जानकारी लगी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...