बहराइच, सितम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। टीईटी प्रकरण को लेकर जिले के परिषदीय शिक्षक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व जनपदीय कार्यसमिति की एक बैठक जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेजवापुर में हुई। जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के टेट संबंधी निर्णय से लाखों शिक्षकों की सेवा समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिले में भी हजारों शिक्षकों की सेवा समाप्त हो रही है जिससे शिक्षक परेशान हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के ऊपर आए इस विपत्ति को दूर करने के लिए हर प्रयास करेगा। अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर...