बहराइच, सितम्बर 27 -- फखरपुर । कैसरगंज थाने के सुमेरपुर निवासी रमेश वर्मा (28) पुत्र योगेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी शिव कुमारी (25), पुत्र आयांश (5) के साथ मरी माता मंदिर गए थे। मंदिर से गांव आने के दौरान बहराइच लखनऊ हाईवे पर फखरपुर थाने के यादवपुरी गांव के सामने शहर की तरफ आ रही टेंपो ने सामने से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार दम्पत्ति व पुत्र घायल हो गए। लोगों ने तीनों घायलों को फखरपुर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...