बहराइच, अक्टूबर 10 -- फखरपुर, संवाददाता। गुरुवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे पर स्थित गजाधरपुर चौराहे पर ज्वैलर्स की दुकान मे नकब लगाकर लाखों रुपये का जेवरात चोर चोरी कर ले गए। क्षेत्र के बसंता गांव निवासी सुग्गन पाठक की गजाधरपुर चौराहे पर पाठक ज्वेलर्स,के नाम से दुकान है, सुग्गन पाठक गुरुवार रात दुकान बंद कर घर चले गये देर रात पहुंचे। चोरों नकब लगाकर अंदर दाखिल हो गये। दाखिल होते ही सीसीटीवी के तार काट दिया जिसके बाद दुकान मे रखे आभूषणों व नकदी समेत तीन लाख रुपये से अधिक समान चोरी कर ले गये। घटना की सुबह जानकारी हुई चौराहे के लोगों ने सुग्गन पाठक को सूचना दिया। सुगन पाठक ने बताया कि चोर नकब लगाकर दुकान के अंदर घुसे, दुकान में रखा नगदी व चांदी के जेवरात सामान उठा ले गए। तिजोरी का लाकप तोड़ नहीं पाए जिससे बड़ी घटना से...