बहराइच, अगस्त 13 -- नानपारा । नगर के मुख्य मार्ग के बीच मे बन रहे पक्के डिवाइडर के विरोध ने व्यापार मण्डल , विश्व नाथ मंदिर समिति व नगर वासियो ने उपजिलाधिकारी लालधर सिंह यादव को सामुहिक ज्ञापन सौंपकर डिवाइडर निर्माण रोके जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि डिवाइडर का निर्माण हो जाने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा करनें में परेशानी होती है। व्यापार मंडल ने ज्ञापन मे बताया है कि डिवाइडर बन जाने से वाहन आने जाने में समस्या होगी। इस मौके पर अभय मदेसिया, धर्मेंद्र गुप्त, नागेंद्र सिंह निखिल कुमार, शोभित अग्रवाल, हरि नारायण दिलीप कुमार आशीष खेमका सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...