बहराइच, सितम्बर 27 -- तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर बाजार में शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे ग्रामीणों ने घेरकर एक चोर को पकड़ लिया। ग्रामीणों का कहना कि यह चोर जैतापुर बाजार में दोपहर से टहलत रहता था। इस संदिग्ध व्यक्ति को कोई पहचानता भी नहीं था। शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे बंगाली डाक्टर का गेट के पास खड़ा था जो चोरी करने कि फिराक में था। तभी किसी व्यक्ति कि नजर इस पर पड़ी तो शोर मचाकर चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने नाम पता पूछने का प्रयास किया लेकिन नहीं बताया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बौंडी पुलिस को दी। बौंडी पुलिस मौके पर पहुंची जो ग्रामीणों ने चोर को पुलिस को सौंपा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...