बहराइच, नवम्बर 25 -- बहराइच। जुआ खेलने से मना करने पर युवक की पिटाई कर दी। पाुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल कैसरगंज थाने के गोड़हिया नम्बर दो के मजरे मंगल मेला निवासी राम हेत पुत्र पत्ती लाल 22 अक्तूबर को अपनी बहन के यहां मंगलमेला बाजार पहुंचा तो वहां बर्दहनपुरवा निवासी रंजीत यादव, गुल्लनपुरवा निवासी राम संवारे, उमेश, विनोद मिले। इन चारों ने शराब पी। फिर जुआ खेलने को कहा। मना करने पर पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित थाने गया तो केस दर्ज नही किया। पीड़ित ने स्वयं मेडिकल कराया। 25 अक्तूबर को जबरन सुलह की कोशिश पर पीड़ित ने इंकार कर दिया। जिस पर फिर पीड़ित के साथ मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...