बहराइच, जुलाई 19 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। पंजीकृत 9216 परीक्षार्थियों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शुचितापूर्ण माहौल में परीक्षा निस्तारण को लेकर डीएम मोनिका रानी की ओर से स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है, जो परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचेंगे और खत्म होने के एक घंटे बाद तक केंद्र पर मौजूद रहेंगे। डीएम ने बताया कि 27 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक तीन घंटे की परीक्षा होगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज,महाराज सिंह इण्टर कॉलेज, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर ,श्री शंकर इण्टर कॉलेज नानपारा,के.बी. इण्टर कॉलेज पयागपुर ,चौधरी ...