बहराइच, नवम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ संयुक्त कार्य समिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष विद्या विलास पाठक की अध्यक्षता में रायपुर राजा मोहल्ला स्थित कैंप कार्यालय में हुई। संचालन प्रभारी महामंत्री यादवेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने की कार्य योजना बनाई गई। धरने में जिले से 1000 से अधिक शिक्षा पहुंचने का निर्णय लिया। इसके साथ ही विकास खंडवार जिम्मेदारियां सौंपी गईं। चयन वेतन मान एरियर एवं 75 शिक्षकों के रुके हुए वेतन के लिए संगठन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी को पत्र देकर एवं वार्ता करके समस्या का समाधान इसी महीने कराएगा। समाधान न होने पर संगठन दिसंबर माह में आंदोलन करेगा। पदाधिकारीयों ने एक मत से दिल्ली रैली को सफल बनाने के लिए कार्य ...