बहराइच, मई 20 -- रुपईडीहा, संवाददाता। जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल ने एसएसबी की रुपईडीहा बीओपी पर तैनात कर्मी की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। उन्होंने कहा कि तस्करी को लेकर मेरी आपत्ति पर मुझ पर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। कहा कि मेरे संज्ञान में लाए गए प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने एसएसबी के डीजी आरके पुरम दिल्ली नम्बर 2, आईजी फ़्रेंटियर विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ डीआईजी एसएसबी गढ़ी रोड लखीमपुर खीरी को भी शिकायती पत्र की प्रतियां भेजी हैं। इस संबंध में जब एसएसबी 42वी वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जायसवाल को नियमानुसार जांच में सहयोग करने हेतु गाड़ी से उतरने के लिए कहा गया तो जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि मैं ऐसे ही जाता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...