बहराइच, अक्टूबर 13 -- बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसान पीजी कॉलेज इकाई का गठन सोमवार को किया गया। चुनाव अधिकारी विभाग प्रमुख डॉ.अंजनी शुक्ला ने कॉलेज इकाई की घोषणा करते हुए बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र जितेंद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष व बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा पलक दुबे को मंत्री का दायित्व सौंपा। उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी शरद वर्मा, अक्षय मिश्रा, शुभम सिंह, आदर्श सिंह, हर्षित मिश्रा, श्वेता यादव को दी गई। मंत्री की जिम्मेदारी फरहीन बानो, नेहा वर्मा, सुधांशु सिंह, अतुल, अभिषेक कनौजिया, साक्षी श्रीवास्तव को दी गई। विद्यार्थी परिषद के प्रांत जनजातीय कार्य सहसंयोजक आदर्श शुक्ला ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर देवाशीष, आराध्य, हिमांशु, शुभम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...