बहराइच, अगस्त 13 -- बहराइच, संवाददाता। शिवपुर इलाके के तिगड़ा गांव में बुधवार को श्रमिक एक जर्जर मकान को ढहा रहे थे। इसी दौरान छत भरभराकर ढह गई। मलबे में एक श्रमिक दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे। श्रमिक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खैरीघाट थाने के तिगड़ा गांव में कैलाश नाथ वर्मा का जर्जर भवन ढहाने को मजदूर लगाए गए थे। इसी गांव निवासी पांच श्रमिक छत ढहा रहे थे। अचानक छत भरभराकर ढह गई। इसके मलबे में तिगड़ा गांव के मजरा लोधनपुरवा निवासी श्रमिक राम प्रसाद (27) पुत्र राम नरेश मलबे में दब गया। हादसे से गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मलबा हटाकर राम प्रसाद को गंभीरावस्था में निकाला गया। प्राथमिक इलाज कर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उसे लखनऊ न ले ...