बहराइच, जून 22 -- रुपईडीहा। रविवार की सुबह 8 बजे रुपईडीहा से सटी नेपाली पुलिस जांच चौकी के जवानों ने दो युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके जिले डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि पकड़े युवकों के पास ट्रामाडोल 98 कैप्सूल, नाईट्रोजेपाम 30 टेबलेट, 100 एमएल कोरेक्स व 520 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई है। डीएसपी ने यह भी बताया कि दोनो युवक सुबह 10 बजे ही रुपईडीहा नेपालगंज जा रहे थे। शक के आधार पर दोनो के पैंटो की जेब व बैग में मिलाकर उक्त नशीले पदार्थ बरामद हुए युवकों की पहचान नेपाली जिला दांग की उप महानगर पालिका घोराही वार्ड नं 15 निवासी राजू पुन मगर कश्मिक भंडारी के रूप में हुई है। नशीले पदार्थों सहित दोनो युवकों को अग्रिम कार्यवाही हेतु नेपालगंज स्थित बांके जिला पुलिस मुख्यालय भेज दिया गय...