बहराइच, अक्टूबर 11 -- बहराइच, संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध महर्षि चिकित्सालय की एनसीडी क्लीनिक में शनिवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम फॉर पैलेटिव केयर अंतर्गत वर्ल्ड हॉस्पिस एंड पैलिएटिव केयर डे (विश्व आश्रय एवं प्रशामक देखभाल दिवस) गोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता के साथ मनाया गया। जिरियाट्रिक फिजिशियन और पैलिएटिव केयर के डॉ. आकिब एजाज ने कहा कि पैलिएटिव केयर से मरीजों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा। कैंसर, लकवा, तंत्रिका तंत्र, हृदय, किडनी, सांस बीमारियों में पैलिएटिव केयर से मरीजों को राहत मिलेगी। नोडल एनसीडी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि आमजन में पैलिएटिव केयर की जागरूकता बढ़ाने व विभिन्न समुदायों में जनजागरूकता लाने के लिए 11 अक्टूबर को वर्ल्ड पैलिएटिव केयर डे मनाया गया। इस साल इसकी थीम अचीविंग द प्रॉमिस यूनिव...