बहराइच, अक्टूबर 9 -- बिछिया। जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत बिछिया-मिहीपुरवा मार्ग बिछिया और निशानगाड़ा के बीच गुरुवार को सुबह जंगली हाथियों का झुंड सड़क पर जम गया। उनका जमावड़ा देख कई राहगीर जो सुबह मिहीपुरवा की तरफ जा रहे थे वह बिछिया लौट आए। कुछ देर बाद निजी बसों व अन्य वाहनों के एक साथ जाने पर हाथियों का जमावड़ा सड़क से हटकर जंगल की ओर गया जिसके बाद लोगों ने आवागमन शुरू किया। इस रोड पर आए दिन जंगली हाथियों का झुंड जमावड़ा बनाए रहता है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने बिछिया और निशानगाड़ा वन बैरियर पर लोगों को वाहनों के साथ सतर्कता से आवाजाही करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...