बहराइच, नवम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। यातायात माह नवम्बर के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नानपारा द्वारा रामजानकी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं व रुपईडीहा पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली आयोजित की गई। रैली में रामजानकी इंटर कॉलेज के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजगता बढ़ाना और दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता को सुदृढ़ करना था। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से की गई, जो मुख्य बाजार, प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। हाथों में बैनर एवं पैम्पलेट लिए छात्र-छात्राएं हेलमेट लगाए,सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे में वाहन न चलाए, गति सीमा का पालन करें जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों से सुरक्षित यातायात अपनाने...