बहराइच, नवम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। महिला महाविद्यालय की वनस्पति विज्ञान एवं एमए समाज शास्त्र की 40 छात्राओं को सोमवार को प्राचार्या प्रो. प्रिया मुखर्जी के निर्देशन में जिला उद्यान विभाग का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं अनुकूलित जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा देना रहा। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने छात्राओं को कीटनाशकों के प्रकार एवं उनके वैज्ञानिक एवं सटीक उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों के रोपण और देखभाल में कौन-से तकनीकी तरीके उनकी वृद्धि के लिए सर्वाधिक लाभदायक होते हैं। छात्राओं ने ग्रीन हाउस का भी अवलोकन किया, जहां उन्हें विभिन्न प्रजातियों के पौधों, उनके उपयोग एवं लाभों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें सोलर...