बहराइच, अक्टूबर 13 -- फखरपुर, संवाददाता। रविवार रात एक गांव में ऐसे ही दो गुटों में कहासुनी भिड़ंत में बदल गई। बीच बचाव करा रही दो महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए। घायलों को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को भेज दिया है। मामले की तहकीकात के साथ गांव में एहतियातन गश्त भी तेज कर दी गई है। फखरपुर थाने के घरुवा बेंदौरा निवासी राम नारायण व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सूरत आपस में क्षेत्र पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे। चर्चा में ही बात बिगड़ गई और दोनों में आपस में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे चले। जिसके चलते सुनील चौहान, मनोज, दिनेश चौहान, राम केवल, लज्जावती, राम समुझ, अमरजीत, रंजीत, अयोध्या, नारायण, सुशीला समेत करीब 12 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की...