बहराइच, सितम्बर 27 -- रिसिया संवाददाता। थाना रिसिया के शाहनवाज पुर के मजरे साहेब पुरवा में आधा दर्जन चोरों ने एक महिला और उसके बेटे के गर्दन पर चाकू रखकर बंधक बनाकर हजारों के गहने और छह हजार नगदी उठा ले गए है। थाना रिसिया में तहरीर देकर राम अशीष पुत्र राम रूप ने बताया है कि हमारा घर गांव के बाहर बना हुआ है ,मेरा बड़ा बेटा दीपक मुंबई रहकर कमा रहा है। घर के कमरे में बहु मनीषा कुमारी और पोता शुक्रवार को सोए हुए थे,करीब आधी रात को आधा दर्जन चोर घर में घुस गए,आए बहु के गले में चाकू लगा दिया,और फिर बक्सा खोलकर कई थान जेवर जिनकी कीमत पचास हजार तथा छह हजार नगदी सब उठा ले गए। उप निरीक्षक हेमंत यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...