बहराइच, अक्टूबर 13 -- बहराइच, संवाददाता। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान मांगों को जल्द ही पूरा किए जाने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने मांग किया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर ही नियुक्ति प्रदान करने का आदेश जारी किया गया है। पूर्व की भांति चतुर्थ श्रेणी के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान की जाए। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाई जाए, निजीकरण बंद किया जाए व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पुनः प्रारंभ की जाए। जिला मंत्री अनिल कुमार ने मांग किया कि समस्त विभागों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व वेतन व बोनस का भुगतान ...