बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। महसी क्षेत्र में हिंसक जानवरों के हमले के डर से सूरज ढलते ही बच्चे कमरों में कैद हो जा रहे हैं। वन विभाग की टीम भी हमले रोकने व हिंसक जानवरों को दबोचने के लिए 24 घंटे कछार की खाक छान रही हैं, लेकिन लोकेशन तो दूर पगचिंह भी नहीं मिल पा रहे हैं। गांव की ओर रुख करने वाले हिंसक जानवरों की निगरानी को लेकर थर्मल ड्रोन संग ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। ग्रामीणों से संवाद कर उनकों जागरूक भी किया जा रहा है। महसी तहसील के आधा दर्जन गांवों में हिंसक जानवरों के हमले का खतरा बना हुआ है। पूर्व में ही इन गांवों में हमले में कई बच्चों की जान जा चुकी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। दोबारा हमला शुरू होने पर वन विभाग पूरी तरह से सकर्तकता बरत रहा है। शुरुआती जांच में जिन गांवों के आसपास हिंसक जानवरों के पगचिं...