बहराइच, सितम्बर 27 -- रुपईडीहा। थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में बीती शुक्रवार/शनिवार की रात एक चोर घर में घुस गया। आवाज होने पर घर वालों ने उसे पकड़ कर पुलिस फोन कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक आरएस रावत ने बताया कि खबर मिलते ही मैंने एसआई सूर्यभान, का. भीष्म यादव व विकास प्रजापति को तुरंत ग्राम गोकुलपर रवाना किया। पहुंच कर इन लोगों ने चोर को दबोच लिया। अभियुक्त की पहचान भगवान कुचबंधिया पुत्र राम मिलन निवासी इंदर गांव जिला बांके राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...