बहराइच, सितम्बर 8 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवती को ग्राम प्रधान का भाई लंबे समय से आशा बहू पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। रविवार रात वह युवती के कमरे में घुस कमरा बंद कर छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर पर जब परिजन दौड़े तो जान माल की धमकी देकर फरार हो गया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रामगांव थाने के एक गांव निवासनी एक युवती को लंबे समय से एक युवक सलमान आशा बहू पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर घर में आ जा रहा था। पीड़िता के मुताबिक वह ग्राम पंचायत प्रधान का सगा भाई है। रविवार रात सलमान घर में घुस युवती के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर छेड़छाड़ करने लगा। जिस पर युवती के शोर मचाने पर युवती का देवर व अन्य परिजन दौड़े और दरवाजा खोलने को कहा। हमलावर ने दरवाजा खोलते ही युवती के देवर के साथ मारपीट कर जान माल की धमकी दे फरा...