बहराइच, जनवरी 12 -- बहराइच। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का 54वां जन्मदिन जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच के तत्वावधान में गुल्लाबीर मंदिर स्थित गौशाला में गऊ सेवा कर मनाया गया। जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव देश की जनता, विशेषकर गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाया है। उत्तर प्रदेश से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में उन्होंने जनता के दुःख-दर्द को समझते हुए संवेदनशीलता और साहस के साथ नेतृत्व किया है। उनका सरल व्यवहार, निर्भीकता और जमीनी जुड़ाव उन्हें एक जनप्रिय नेता बनाता है। जिला महासचिव हमजा शफीक,पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल,अनिल सिंह,अभिषेक ...