बहराइच, सितम्बर 21 -- नानपारा संवाददाता। नानपारा के मथुरा पुल के पास रविवार को तड़के बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को धर दबोचा गया। घायल को नानपारा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बदमाशों के पास से दो तमंचे, जीवित व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए एक ने अपना नाम वसीम पुत्र जहरुद्दीन निवासी जमई पुरवा दाख़िला गिरधरपुर थाना नानपारा बताया व दूसरे ने अपना नाम खुदाबख्श पुत्र मसूद निवासी खजुहा थाना रामगांव बहराइच बताया। नानपारा कोतवाल राजनाथ सिंह गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि मथुरा पुल से होकर गोवध मामले में फरार आरोपी आ रहे है। उन्होंने तत्काल दबिश दी। ...