सिद्धार्थ, मई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। पुलिस लाइंस में चल रही गोरखपुर जोन की 73वीं अन्तर जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता में गुरुवार को महिला व पुरुष हॉकी का सेमीफाइनल खेला गया। महिला हॉकी में देवरिया और बस्ती, पुरुष हॉकी में सिद्धार्थनगर और बस्ती की टीमें फाइनल में पहुंचीं। प्रतियोगिता में नौ जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला देवरिया और बहराइच के मध्य खेला गया। देवरिया ने बहराइच को 3-0 से शिकस्त दी। देवरिया से कविता चतुर्वेदी ने 2 व प्रिया यादव ने एक गोल किया। महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल गोंडा और बस्ती के बीच खेला गया। बस्ती की टीम 1-0 से विजेता रही। बस्ती की ओर से अंकिता मल्ल ने गोल किया। पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल सिद्धार्थनगर और बहराइच के मध्य खेला गया। सिद्धार्थनगर की टीम 2-0 से विजेता रही। सिद्धार...