बहराइच, जुलाई 10 -- बहराइच, संवाददाता। आदि देव, महादेव, देवाधिदेव शंकर भगवान के सप्त ऋषियों को ज्ञान हस्तांतरण की सनातनी परम्परा गुरू पूर्णिमा पर शहर व ग्रामीण इलाकों में विभिन्न आयोजन हुए। शहर के श्री सिद्धनाथ मंदिर, बशीरगंज स्थित बड़ी संगत में श्रद्धाभाव से गुरू पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर पतित पावनी जीवन दायनी नदियों में स्नान कर नदी तट पर दान-पुण्य संकल्प किया। गुरूवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर के चौक स्थित श्री सिद्धनाथ मंदिर में भोर में मंगलाचरण आरती के पश्चात महंथ जूना पंच दशनाम अखाड़ा के महामंडलेश्वर रवि गिरी ने श्रद्धा भाव से गुरू पूजन किया। इसके पश्चात ह्र्दयेश गिरी, उमाकांत गिरी, कोठारी महंथ किशोर गिरी, कृष्णानंद गिरी, कृष्णा गिरी ने श्रद्धाभाव से गुरू पूजन, वंदन किया। इसके पश्चात श्रद्धालु...