बहराइच, नवम्बर 25 -- बहराइच, संवाददाता। शहर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हिंद की चादर कहे जाने वाले सिखों के नवें गुरु तेग बहादर जी 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर विशाल कीर्तन समागम हुआ। मंगलवार भोर से ही गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, सिख, सिंधी, पंजाबी समुदाय के घरो में गुरूवाणी के शबद कीर्तन गूंजने लगे। गुरू तेग बहादुर की शहादत के 350 वे वर्ष पर कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई गई। शहर स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा से 21 से 23 नवम्बर तक भोर में प्रभात फेरी आयोजित हुई। सोमवार को ज्ञानी कंवलजीत सिंह ने शबद कीर्तन किया। सभी सोमवार शाम पंजाब के आनंदपुर साहिब केशगढ़ के कथावाचक हरप्रीत सिंह ने शहादत की कथा सुनाई। सोमवार रात रागी जत्थे उत्तराखंड के रूद्रपुर से आए सोहन सिंह व उनके जत्थे ने शबद कीर्तन किया। गुरुद्वारे के हेडग्रंथी ज्...