बहराइच, सितम्बर 1 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। गणेश चतुर्थी पर बप्पा का विसर्जन रविवार को कर दिया गया। श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव समिति व नगर पंचायत में स्थापित किए गए अन्य पंडालों से रविवार को भव्य पूजा-आरती के साथ गणपति बप्पा विदा कर दिए गए। सुबह हुई तेज बारिश ने विसर्जन में बाधा पहुंचाने की आशंका थी लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने के बाद विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। अगले बरस की आस लिए भगवान गणेश की पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर नाचते हुए बप्पा के भक्तों का नजारा देखने लायक था। गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा पूरा शहर भक्ति भाव का साक्षी बना। विसर्जन में महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग सब बढ़चढ़ कर शामिल हुए। पूरी नगर पंचायत का भ्रमण कराते हुए गायघाट के सरयू तट पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के...